पीसीसी पर्यवेक्षक बनबाने पर विजय चौकसे ने जताया केपी सिंह कक्काजू एबं पं.श्रीप्रकाश शर्मा का आभार
शिवपुरी। वरिष्ठ पत्रकार एबं जिला कांग्रेस कमैटी शिवपुरी के प्रवक्ता विजय चौकसे को जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा की अनुशंशा पर पूर्ब केबिनेट मंत्री, पिछोर विधायक माननीय केपी सिंह कक्काजू द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमैटी ( पीसीसी ) से नगर परिषद पिछोर का प्रभारी ( पर्यवेक्षक ) बनबाने पर चौकसे ने विधायक केपी सिंह एबं श्रीप्रकाश शर्मा का हृदय से आभार ब्यक्त किया है। विजय चौकसे के इस मनोनयन पर कांग्रेस के नेतागण, पत्रकारगण, समाजसेबियों एबं व्यापारी वर्ग के अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाऐं एबं बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें