श्रीजी इन्फ्राटैक की मशीनरी व वाहनों पर भी किया कब्जा
भिण्ड। भिण्ड की एक कंपनी के ठेकेदारों द्वारा शासन द्वारा स्वीकृत की गई भूमि के अलावा अन्य जगह से भी खण्डे व बोल्डर उत्खनित किये जा रहे हैं। इसके इसकी शिकायत श्रीजी इन्फ्राटेक के पार्टनर प्रतीक खण्डेलवाल द्वारा भिण्ड कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित में दिये एक आवेदन द्वारा की गई है। इसके अलावा उनकी मशीनरी, वाहनों एवं शासन द्वारा स्वीकृत किए गए उत्खनन की भूमि पर भी भगवती इन्फ्राटेक द्वारा कब्जा जमा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल जो कि श्रीजी इन्फ्राटेक कंपनी के पार्टनर हैं ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में आवेदन देकर यह शिकायत की है कि भगवती इन्फ्राटेक के चेतन प्रकाश गुप्ता व मोनिका मौर्य द्वारा अवैध रूप से खण्डे बोल्डर का उत्खनन करवाया जा रहा है। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल के जो कि श्रीजी इन्फ्राटैक कंपनी के पार्टन हैं के पास कुछ दिनों पहले श्रीजी इन्फ्राटैक कंपनी के पार्टन चेतन प्रकाश गुप्ता और मोनिका मौर्य आई व उन्हें एक प्रोपोजल दिया जिसके तहत कि आप अपने क्रेसर प्लांट, मशीन एवं वाहनों को हमें उपयोग हेतु ग्राम पिपरसाना तहसील गोहद में किराये से दे दो जिसके बदले में हम आपको 1 करोड 32 लाख 75 हजार रूपये कर देंगे। जब राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल ने अपनी मशीनरी का किराया मांगा मोनिका मार्य व चेतन गुप्ता द्वारा किराया देने से साफ इंकार कर दिया। इस पर जब राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी मशीनरी और वाहनों को वापस लेने की बात कही तो उन्हें धमकाते यह साफ इंकार कर दिया और वाहन व मशीनरी नहीं देने की बात कहने लगे। उन्हेंाने बताया कि मोनिका मौर्य पूर्व विधायक रणवीर जाटव की साली हैं इसी के चलते उन्होंने मेरी मशीनरी व वाहनों को देने से साफ इंकार कर उन पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा चेतन गुप्ता व मोनिका मौर्य द्वारा अवैध रूपय से भूमि सर्वे क्रमांक 644 एवं 645 से बोल्डर व खण्डों का उत्खनन किया जा रहा है। पुलिस पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें