मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) करह आश्रम पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 फरवरी से 6 मार्च तक सियपिय मिलन मेला आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिन राज्य सभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करह आश्रम पर पहुंचकर दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस तपोभूमि पर मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया का लगाव रहा है। मैं भी इस स्थल से सदैव जुड़ा रहता हूं। तपोभूमि पर आज मुझे दर्शन का शुभ अवसर मिला है। मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। इस अवसर पर अंबाह विधायक श्री कमलेश जाटव जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय, गणमान्य नागरिक बड़़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें