जोधपुर। (अशोक कड़वासरा) पल्ली, जोधपुर में गायों के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले, वचनों के सच्चे, सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जन्मजयंती देशभर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विभिन्न जिलों, ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए गौशालाओं सहित जरूरतमंदों, गरीबों की मदद करके सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जन्मजयंती को मनाया।
इसी तरह देचु के ग्राम पंचायत खेड़ा बागोड़िया के युवाओं ने तेजाजी के जन्मजयंती पर मिलकर सामाजिक सरोकार निभाते हुए गायों को लापसी,चारा, गुड़ खिलाकर पुण्य का कार्य किया! इस बीच युवाओं ने कहा सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज ने गायों के लिये आपने प्राण न्यौंछावर कर दिए लेकिन अपने वचन को निभाया।युवाओं ने सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के जीवन को अपना मार्गदर्शन के तौर पर जीवन में उतार कर उनके विचारों पर मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान धनाराम कडवासरा, फरसाराम बेनीवाल, पुनाराम बेनीवाल, जसराज, मंगेश, ईश्वर, श्रवण भरतसिंह सहित युवाओं ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें