
भाजपा के राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 27-28 फरवरी तथा 1 मार्च को मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी एवम गुना के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगें। श्रीमंत सिंधिया 27 फरवरी को ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम उपरांत रात्रि 9 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर ए.बी. रोड मोहना, गुरावल, भानगढ़, सुभाषपुरा, धोलागढ़ फाटक, सतनबाड़ा होते हुए रात्रि 10ः50 बजे शिवपुरी में फरमान अली के यहां शादी समारोह में शिरकत करेंगे उपरांत रात्रि विश्राम बाॅम्बे कोठी शिवपुरी में करेंगे। अगले दिन 28 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे बाॅम्बे कोठी से पाॅलिटेक्निक काॅलेज, सोनचिरिया, ग्वालियर नाका होते हुए सर्किट हाउस जायेंगे, जहां सुबह 10ः30 बजे से सुबह 11ः30 तक जनसम्पर्क एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। उपरांत श्रीमंत सिंधिया पोहरी चोराहा, बस स्टेण्ड होते हुए फोरलेन हाईवे सेसई, पड़ोरा सड़क, कोलारस, पूरनखेड़ी, देहरदा तिराहा, लुकवासा, चितारा, दीघोद, बदरवास, अटलपुर फोरलेन होकर म्याना पहुंचेंगे। रास्ते में सभी जगह श्रीमंत सिंधिया का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें