नंद घर आनंद भयो
शिवपुरी। पोहरी रोड पर श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के सामने माता के मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में वडी धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कथा व्यास नंदिनी भार्गव ने बताया कि ब्रह्म तो सत्य ही है परंतु जगत भी मिथ्या नहीं है, किंतु जगत को हम मिथ्या मानते हैं ,यदि जगत मिथ्या होता तो खुद ब्रह्म इस जगत में जन्म लेकर क्यों आते हैं ? अतः नंद यशोदा के यहां भगवान पुत्र बनकर आए आए कहां नंद जी के घर अतः आनंद स्वरूप ब्रह्म किसी नंद के घर ही जन्म ले सकता है जब जव भगवान आए हैं तब किसी न किसी गृहस्थ के यहां ही आए।इसलिए गृहस्थी को भक्ति की वाधा न मानकर,भगवान की प्राप्ति का साधन मानकर साधना करना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें