अमोला में पुलिया के पास मिला बाइक सवार धीरेंद्र जरा पहचानिये
अमोला। अमोला क्रेशर नरवर रोड पर एक बाइक सवार पुलिस के हाथ लगा। राजगढ़ झाल की पुलिया से रात को बाइक टकराने से घायल होने के बाद शायद युवक मौके पर पड़ा रहा। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी रविन्द्र सिकरवार के अनुसार युवक के हाथ पर धीरेंद्र लिखा हुआ है। जो भी उसे पहचानता हो वह रविन्द्र सिकरवार के नम्बर 8878712186 या फिर आरक्षक राकेश सेंगर के मोबाइल नम्बर 93023 18406 पर सूचना दे सकता है। युवक को घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें