शिवपुरी। कुछ विरले लोग न हों तो बातों का भी अभाव पड़ जाए। इस बार खबर जरा अलग लेकर आये हैं। आपको याद होगा जब हम किसी गमी में राम नाम सत्य कहते हुए मुक्तिधाम की तरफ चलते है। तो रास्ते में विश्राम स्थल पड़ता है। जहाँ रुककर फिर अगले पड़ाव पर जाते हैं। आज उसी जगह पर लोग तब चोंक गए जब
बिजली कंपनी के कर्मचारी नंदू भाई सोते दिखाई दिए। काम की भागदौड़ के बीच उन्होंने सुकून के 2 पल घर पर नहीं बल्कि अंतिम यात्रा के विश्राम स्थल पर गुजारे। लोगों को देखा तो उठे। अपनी बाइक में किक मारी और चले गए। ये भी खूब रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें