मुरैना। रेत माफियाओं के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे धर पकड अभियान के तहत विगत दिवस चिन्नौनी थाना क्षेत्रांतर्गत एक रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस द्वारा जप्त की गई है। पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर ट्रॉली के चालक पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चम्बल से रेत भरकर एक ट्रेक्टर ट्रॉली जा रही है। सूचना पर उप निरीक्षक जयदीप सिंह भदौरिया अपनी टीम के साथ ग्राम चिन्नौनी पहुंचे।
वहां पर एक हरे रंग का जॉन डियर ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत ले जा रहा था। तभी पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर को रोककर उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने उक्त मामले में धारा 379, 414 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें