शिवपुरी। नगर की सामाजिक संस्था टूरिज्म डेवलपर (तात्या टोपे सेवा समिति के तत्वावधान में) की मीडिया प्रभारी महामाया शर्मा ने आज डिप्टी कलक्टर अंकुर गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर के प्राचीन पर्यटन स्थल भदैया कुंड को सवारने की मांग की। प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, नीचे के रास्ते पर रेलिंग लगवाने, सुरक्षा गार्ड और गोताखोर तैनात करने, बन्द हुई मोटर चालू कराकर 12 महीने जल प्रपात चलवाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। बता दें कि पर्यटन संवर्धन समिति का पूर्व में गठन हुआ था तब लाखों खर्च करके भदैया कुंड को सवारा गया था। जिसके कुछ ही महिने बाद से कृतिम प्रपात बन्द पड़ा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें