शिवपुरी। शहर के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत एक पत्थर के कारीगर ने गुरुवार की सुबह 6 बजे अपनी गर्दन पर वार कर गर्दन रेत ली। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गुंबद और पत्थर की कारीगरी में माहिर जगदीश रावत मूल रूप से सबलगढ़ का रहने वाला है। इसने आज सुबह अपनी गर्दन रेत ली जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह पत्थर का कारीगर पहले बेंगलुरु में रहता था जहां इसने अपनी गर्दन काट ली थी जिसके बाद परिवार जनों ने उसे बेंगलुरु नहीं जाने दिया था लेकिन कुछ ही महीनों के अंतराल में उसने अपना ही गुप्तांग काट लिया था जबकि अब एक बार फिर उसने गर्दन पर वार करके लहूलुहान कर लिया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार जनों की माने तो इसका इलाज ग्वालियर में पहले चल चुका है। आज जिस जगह पर यह पत्थर की कारीगरी कर रहा था वहां अचानक जब घास काटने वाले हंसिए से अपनी गर्दन रेती तो हाथ पैर फूल गए। पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें