शिवपुरी। जी हां नगर में पुलिस की आँखों से काजल चुरा लिया गया है। मसलन एसपी कोठी से दो सौ मीटर और पुलिस फोर्स हॉल के ठीक सामने स्थित चौहान प्याऊ के समीप खड़ी एक कार का कवर चुरा लिया गया है।
बात कवर चोरी जाने की नहीं बल्कि दुस्साहस की है कि रेलवे और बस स्टैंड रोड के व्यस्त मार्ग पर सड़क किनारे यह चोरी की वारदात हुई। जानेमाने समाजसेवी और मध्याचल बैंक के मैनेजर आरबीएस चौहान के घर घटना अंजाम दी गई। कार कवर से ढकने के बाद रोजाना की तरह खड़ी हुई थी। चोर आया। घर मे झांका। फिर कवर उतारने लगा। कुछ ही पलों में वह कवर उतारकर चोरी कर ले गया। चौहान ने कहा कि 'आज हमारे घर के बाहर से चोर गाड़ी का कवर चुरा ले गया। पहचान सकें तो कृपया बताएं। यह चोरी उस पुलिस हॉल के गेट के ठीक सामने से हुई जहाँ 24 घण्टे पुलिस फोर्स रहता है। उसी के सामने पोहरी रोड चौहान प्याउ पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।'
बात कवर चोरी जाने की नहीं बल्कि दुस्साहस की है कि रेलवे और बस स्टैंड रोड के व्यस्त मार्ग पर सड़क किनारे यह चोरी की वारदात हुई। जानेमाने समाजसेवी और मध्याचल बैंक के मैनेजर आरबीएस चौहान के घर घटना अंजाम दी गई। कार कवर से ढकने के बाद रोजाना की तरह खड़ी हुई थी। चोर आया। घर मे झांका। फिर कवर उतारने लगा। कुछ ही पलों में वह कवर उतारकर चोरी कर ले गया। चौहान ने कहा कि 'आज हमारे घर के बाहर से चोर गाड़ी का कवर चुरा ले गया। पहचान सकें तो कृपया बताएं। यह चोरी उस पुलिस हॉल के गेट के ठीक सामने से हुई जहाँ 24 घण्टे पुलिस फोर्स रहता है। उसी के सामने पोहरी रोड चौहान प्याउ पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें