मुस्कान कुशवाहा ने चर्चा के दौरान बताया कि कोरोनावायरस के समय ऑनलाइन क्लासेज द्वारा अध्ययन किया गया तथा डाउट क्लियर करने के लिए विद्यालय में आकर शिक्षकों तथा प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव का सहयोग लिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं से पूछा गया कि छात्रवृत्ति की राशि का आप क्या करेंगे ,छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस राशि से हम अध्ययन अध्यापन संबंधी पुस्तकें तथा स्टेशनरी खरीदेंगे शिक्षा भारती के छात्र प्रियांशु जाटव से चर्चा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने पूछा कि आपकी पढ़ाई कैसी चल रही है छात्र ने बताया कि मेरी पढ़ाई बहुत अच्छी चल रही है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के समस्त बच्चों को कड़ी मेहनत से लगन द्वारा एकाग्र होकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री कुमारी मीना सिंह पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री राम खेलावन पटेल एवं लोक शिक्षण संचनालय तथा वल्लभ भवन के समस्त वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती रश्मि अरुण शमी, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, श्रीमती जयश्री कियावत, केके द्विवेदी आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। एनआईसी शिवपुरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एच पी वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे प्राचार्य जिला उत्कृष्ट विद्यालय विवेक श्रीवास्तव एडीपीसी एम यू शरीफ ,डॉ आर आर धाकड़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम डीपीसी डीआर करण बीआरसी अंगद सिंह तोमर अशासकीय विद्यालय शिक्षा भारती के सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें