शिवपुरी। मगरमच्छों ने भी शिवपुरी को एक नई पहचान दिलाने में मदद की है। यह चाँदपाठा में तो सैकड़ों की संख्या में मौजूद हैं ही लेकिन बाइल्ड लाइफ के इस मगरमच्छ को हम जाधव सागर में ही नहीं बल्कि पुरानी शिवपुरी के सिधेस्वर से लगे रामपोर दरवाजे के नाले में भी देख सकते हैं। जानेमाने सेनि सांख्यकी अधिकारी रामानंद बिलगैया के घर के ठीक पीछे नाले में आज सुबह एकसाथ 5 मगरमच्छ धूप सकते नजर आए। हर दिन ये नाले के पानी से निकलकर किनारे पर आ बैठते हैं। आप भी देखिये। मामा का धमाका डॉट कॉम ऑनलाइन खबरों के स्टेशन पर यह विशालकाय और छोटे सभी तरह के मगरमच्छ। इनसे खतरा तो बना ही रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें