खनियाधाना। (अशोक कुमार राजपूत की रिपोर्ट) खनियाधाना तहसील के ग्राम गुड़र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया।
पथ संचलन का एकत्रीकरण शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुड़र से प्रारम्भ हो कर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ स्कूल में समापन हुआ,नगर में संचलन का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा एवम् दरवाजों पर रंगोली बना कर किया गया, संचलन से पूर्व बौद्धिक हुआ जिसमें जिले के ग्रमविकाश प्रमुख केशव जी रावत ने कहा कि भारत माता को परम वेभव पर लाने के लिए हमें संगठित हो कर राष्ट्र सेवा में समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए, कार्यक्रम में खंड संघचालक जितेंद्र जी जैन तहसील कार्यवाह धर्मेश जी पांडेय अजय जी जाटव आंनद जी चौरसिया
प्रहलाद जी रजक, ध्वजवाहक जंदेल सिंह बैश शंकर सिंह यादव सोनू जैन सुरेश रजक, करण सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें