
बैंकों के निजीकरण के विरोध में ग्वालियर में हुआ जमकर प्रदर्शन
ग्वालियर। 19 फरवरी को यूएफबीयू के राष्ट्रीय आहवान पर सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के विरोध में ग्वालियर में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मंडल कार्यालय ग्वालियर के समक्ष सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारीयो ने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया।इस अवसर पर कॉम आर के शुक्ला , आर सी धनगर पी एन बी के सचिव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा पूर्व प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक ने विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी करते हुए सरकार के रवैए पर सवालिया निशान खड़े किए। पहले रेलवे, हवाई जहाज कम्पनी, आई ओ सी एल, तमाम नवरत्न प्रतिष्ठान, बिजली विभाग टेलीफोन, मोबाइल , अडानी अंबानी को देने की व्यवस्था कर दी। आज दुर्भाग्य है जहां अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा है।पेट्रोल 100 के पार और गैस सिलेंडर 1000 को छूने जा रहा है। क्या गरीब क्या कर्मचारी, किसान का चूल्हा ही नहीं जलेगा तो अडानी के लंगर में खाना खाने के लिए मोदी सरकार भेेेजना चाहती है। निजी करण शीघ्र ही संसद का भी कर लो। मामला समाप्त न चुनाव न ही कोई खर्चा होगा।अव लगता है भारत बर्ष का नाम अडानी अंबानी का भारत हो जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें