जिला बार एवं स्टेट बार काउंसिल कृपया ध्यान दें.....
श्री मान महोदय..
यह कि सन 2017-2018 की AIBE की परीक्षा पास करने वाले नये अधिवक्ता और उसके बाद के पास करने वाले अधिवक्ता जिनको शासन व्दारा मिलने वाली सहायता राशि जो कि 12000 मिलती है वह राशि अभी तक नहीं मिली है. जिनका अभी तक कोई फार्म या कोई कायर्वाही नहीं हुई है इस तरफ कृपया ध्यान दें. जिससे कि नये अधिवक्ताओं को उनको शासन की सहायता राशि जो मिलती है उसका लाभ प्राप्त हो सके एवं नये अधिवक्ता अपना कोर्ट में सही ढंग से practice कर सकें. इस मिलने वाली राशि को जल्द से जल्द दिलवाने की कोशिश करें... धन्यवाद...
Adv. Sachin एवं समस्त अधिवक्तागण जिला बार शिवपुरी (M.P.)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें