शिवपुरी। गऊ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं। इसी को चरितार्थ करते हुए राजकुमार राठौर ने नाम के अनुरूप काम किया। उन्होंने अपना जन्मदिन गौशाला में केक काटकर तो मनाया ही साथ ही गाय को एक किवंटल हरी घास की पार्टी भी दे डाली यानी उन्हें चारा खिलाया। दोस्तों ने उनकी खूब सराहना की। इस मौके पर राजकुमार राठौर, आशुतोष शर्मा, कुकु भाई, गोविंद बाथम, नरेंद्र शर्मा, बीपी, राम राठौर, गोपाल पाराशर, शिबू पाराशर व समस्त गो सेवक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें