शिवपुरी। एक शादी के मंच पर फोटोग्राफर को दूल्हे ने तब चांटा रसीद कर डाला जब उसने दुल्हन के करीब जाने की हिम्मत की बल्कि हाथ तक लगा डाला। दरअसल आजकल की करीबी फोटोग्राफी, प्री वेडिंग और भी न जाने क्या अंतरंग पलों की शूटिंग आम हो गई है। शर्म हया ताक पर रखकर लोग फोटोग्राफी करवाते हैं। रंग न आये तो एलबम फेल कर दी जाती है। यही कारण है कि चेलेंज फोटोग्राफी के फेर में एक फोटोग्राफर को दूल्हे के क्रोध का सामना करना पड़ गया। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें