शिवपुरी। बसंत पंचमी पर होने वाले विवाह आयोजनों में कोई बाल विवाह आयोजित न हो इसको लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी परियोजना अधिकारियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं,मातृ एवं शौर्यादल सदस्यों के माध्यम से हर विवाह आयोजन पर नजर रखने के निर्देश दिये है। पर्यवेक्षकों को कार्यकर्ताओं से हर आयोजन की जानकारी लेने हेतु भी निर्देशित किया गया है। बाल विवाह की आशंका होने पर ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य सम्बंधित बालक-बालिका के उम्र के दस्तावेजों की जांच करेंगे तथा उम्र कम होने पर बाल विवाह अपराध की गंभीरता से उन्हें परिचित कराएंगे। सभी सेवा प्रदाताओं को बाल विवाह वाले आयोजनों में सेवाएं न देने हेतु प्रेरित करें। उल्लेखनीय है बाल विवाह में सेवाएं देने एवं सहयोग करने वालों के लिये भी सजा एवं जुर्माने का प्रावधान किया गया है। प्रशासन की ओर से बाल विवाह की जानकारी होने पर पुलिस एवं प्रशासन को सूचना देकर जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाने की अपील आमलोगों से की गई है। चाइल्ड लाइन नंबर 1098 एवं पुलिस को 100 नंबर पर जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा विभाग ने सभी परियोजना अधिकारियों के नंबर जारी कर संबंधित अधिकारियों की सूचित करने की अपील की है।
- परियोजना अधिकारियों को सूचित करें
नीलम पटेरिया शिवपुरी शहर 9425121695
केशव गोयल शिवपुरी ग्रामीण 7354240782
फ्रांसिस्का कुजूर बदरवास 810312080
रविरमन पराशर नरवर 9770675182
प्रियंका बुनकर करैरा 8269382880
अमित यादव खनियाधाना 7909634550
पूजा स्वर्णकार कोलारस 9584714265
अरविंद तिवारी पिछोर 6265174265
नीरज सिंह गुर्जर पोहरी 8770798485

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें