Responsive Ad Slot

Latest

latest

इसे कहते हैं रिश्तेदारी, जैसे ही कहा झट से वो डाली खेत में अफीम की फसल

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
डेढ बीघा में लहलहाती मिली अफीम की खेती पुलिस दो ट्रोलियों में भरकर ले आई थाने 
महुअर नदी के किनारे लहलहाती मिली अफीम की फसल
आरोपी बोला रिश्तेदार ने कहा तो वो डाली अफीम, अब धरे गये 
पिछोर। (राजेश राजोरिया की रिपोर्ट)  पिछोर अनुविभाग अंतर्गत मल्हावनी ग्राम पंचायत के पास महुअर नदी के किनारे लगभग डेढ बीघा खेत में अफीम की लहलहाती फसल को पुलिस ने जब्त कर लिया। सीहोर के बाद अब पिछोर क्षेत्र में भी अफीम की खेती पकडी गई है। बताया जाता है कि खेत के मालिक को उसके ही रिश्तेदार ने अफीम की खेती करने की सलाह दी थी। लेकिन अब अफीम की फसल पकने आ पहुंची थी उसमें फूल आ चुका था। तभी पुलिस को खबर लग गई जो मौके पर गई और अफीम उखडवाकर दो ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से पुलिस थाना पिछोर ले आई। फरार आरोपी के खिलाफ मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पिछोर प्रभारी अजय भार्गव एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा धरपकड अभियान जारी  है। इसी क्रम में मुखविर से जानकारी लगी कि पिछोर के ग्राम पंचायत मल्हावनी क्षेत्र में महुअर नदी के किनारे कमलपुर में बडी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है। इस पर पिछोर पुलिस ने आज मौके पर पहुंचकर लगभग डेढ वीघा के खेत में खडी अफीम की फसल को लहलहाते देखा। हरी भरी फसल में फूल आ चुका था। पुलिस के अनुसार जो पकने पर लगभग डेढ करोड की हो जाती। पुलिस को पता लगा है कि आरोपी वृजभान सिंह पुत्र रतनसिंह चौहान निवासी मल्हावनी ने अपने रिश्तेदारों की सलाह मानकर यह खेती की। पुलिस ने आरोपी वृजभानसिंह चौहान के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएसए एक्ट के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया है। आरोपी के साथ रिश्तेदारों की तलाश भी जारी है।
इनका कहना है- 
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस का धरपकड अभियान जारी  है। हमें मुखविर से सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत मल्हावनी के समीप महुअर नदी किनारे कमलपुर में अफीम की फसल तैयार की गई है। जिसके आधार पर हम पुलिस वल के साथ मौके पर पहुचे जहां हमने पाया कि वृजभानसिंह चौहान के डेढ वीघा के खेत में अफीम की फसल लहलहा रही थी। पूंछतांछ के बाद हमने फसल को जप्ती में लेकर उखडवाया और पुलिस थाना पिछोर में रखवा दिया। आरोपी की तलाश जारी है। हम शीघ्र ही आरोपी को गिरफतार कर लेंगे। साथ ही बताया गया कि आरोपी को उसके रिश्तेदार द्वारा सलाह दी गई थी। तो हम रिश्तेदार की भी तलाश कर रहे हैं। हो सकता है कि इसी तरह कहीं और भी अफीम की खेती का सुराग हमें मिल सके। 
अजय भार्गव, टीआई, पिछोर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129