-नैण का ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी दौरा
जोधपुर। (अशोक कड़वासरा पल्ली, जोधपुर की रिपोर्ट) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(रालोपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथसिंह नैण मंगलवार को ओसियां,लोहावट विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों, किसानों से मिले! इस दौरान भागीरथसिंह नैण का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। भिकमकोर में आयोजित कार्यक्रम में तेजवीर सेना अध्यक्ष लक्ष्मण पूनिया ने साफा पहनाकर कर स्वागत सत्कार किया!आयोजित कार्यक्रमों में भागीरथ सिंह निर्णय संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसानों जवानों के लिए हमेशा सड़क से लेकर संसद तक लड़ रही है। किसानों के मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा आवाज को पुरजोर तरीके से उठाते रहेंगे! इस दौरान तेजवीर सेना जिला अध्यक्ष कैलाश चोटिया, सोहन बेनीवाल ओसियां, सुरेंद्र बिश्नोई, दिलीप शर्मा, अर्जुन देवासी, माणकराम प्रजापत, सोना राम प्रजापत, अर्जुनराम चौधरी, दीपाराम पूनिया, पप्पूराम भाकर, रमेश बैदां नौसर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें