शिवपुरी। अगर हम आपसे पूछें कि बाइक सवार गरीब या हाथ ठेले वाला गरीब। जाहिर है हाथठेला वाला ही गरीब होगा। लेकिन नगर के होटल वरुण इन के सामने से एक बाइक वाले ने कार्टून चुराकर गरीब नहीं बल्कि चोर फकीर जैसा काम कर डाला। माल अनंत सेल्स से सौम्या मेडिकल पर गया था। डाबर ग्लूकोस 1 kg का कार्टून है। किसी भी दुकान पर बेचने आये तो कृपया सहयोग करे। घटना गुरुवार को सीसीटीवी से प्रकाश में आई जब एक व्यवसायी के हाथठेले पर रखे कार्टून में से एक कम पहुंचा तब पड़ताल हुई। जिस दुकान से सामान आया था उन्होंने कहा हमने तो पुरे कार्टून भेजे हैं। जब कैमरे चेक किये तो इस वीडियो में दिखाई दे रहा ये काइयाँ किस्म का इंसान कार्टून ले जाता दिखाई दिया। इसने ठेले के पास बाइक रोकी। कुछ गिरने का नाटक किया फिर एक कार्टून बाइक पर रखकर फरार हो गया। आप पहचानने की कोशिश कीजिए। अगर पता लगे तो मामा का धमाका डॉट कॉम के नम्बर 98262 11550 पर जानकारी दे दीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें