मुम्बई। सपा नेता व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक 'मैं मुलायम' के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। अब इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर 11 फरवरी 2021 को डॉन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने जा रहा है। डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली इस फ़िल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं बरती गई है। सपा सुप्रीमो नेताजी मुलायम सिंह ने भी फ़िल्म की भूरी भूरी प्रशंसा की है। हाल ही में इस फ़िल्म ने सिलीगुड़ी में आयोजित एवरेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में तीन अवार्ड भी जीते हैं। फ़िल्म की निर्मात्री मीना सेठी मंडल हैं। इस फ़िल्म में अमित सेठी ने मुलायम सिंह के किरदार को जीवंत किया है। उनके साथ अभिनेत्री सना अमीन शेख, सुप्रिया कार्णिक भी हैं। फ़िल्म के संगीतकार तोशी और शारिब, राइटर राशिद इकबाल। एमएस फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म का निर्देशन सुवेन्दु राज घोष ने किया है। यह फ़िल्म मुलायम सिंह के जीवन से जुड़ी रोचक पहलुओं के साथ उनके संघर्ष को पेश करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें