शिवपुरी। भिंड के एक युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। आज सुबह वह रेल पटरी के पास घायल मिला था। जिसे सतनवाड़ा थाना प्रभारी अरविंद छारी की टीम अस्पताल ले गई जहाँ उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि
सतनवाड़ा थाना के ग्राम चिटोरा में एक युवक रेल की पटरी के पास घायल मिला। डायल 100 मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस को सूचित किया। बता दें कि ग्राम चिटोरा में एक युवक रेल की पटरी के पास घायल पड़ा था जो कुछ बता नही पाया। ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी। जो घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक के पास मिले पर्स में वोटर कार्ड मिला तो पता लगा कि युवक का नाम हरिप्रसाद पुत्र रामेश्वर ग्राम विलाव जिला भिंड है। जबकि डायरी में उसके गांव के सरपंच का नंबर मिला पुलिस ने सरपंच से सम्पर्क करके मृतक युवक के परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के अनुसार उक्त युवक अपने 8 दोस्तों के साथ ट्रेन से देवास शादी में शामिल होने निकला था जो बिछुड़ गया। साथी युवक को खोजते रहे पर युवक का कोई पता नही चल सका। माना जा रहा है युवक किसी ट्रेन में सफर करने के दौरान गिर गया। पीएम के बाद ही असल बात सामने आने की बात पुलिस ने कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें