दिल्ली। राज्यसभा में आज महामहिम राष्ट्रपति का अभिभाषण था। धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का संबोधन लोगों की पसंद रहा।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय जब पूरा देश एक साथ खड़ा था सरकार के और सरकार जब जनहितकारी निर्णय ले रही थी तब भी विपक्ष ने विरोध किया।
लॉकडाउन क्यों? ये सवाल खड़ा किया,
फिर अनलॉक क्यों? इस पर सवाल खड़े किए लेकिन जनता के विश्वास के आगे सब नगण्य साबित हुआ। यही हमारी ताकत हैं।
वहीं जो सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही हैं और नित नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही हैं वो सरकार कभी किसानों के साथ अन्याय नहीं कर सकती।
देश के किसानों के लिए सरकार हमेशा तत्परता से कटिबद्ध थी, कटिबद्ध हैं और कटिबद्ध रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें