दिल्ली। देश में बेटियों का स्थान सर्वोपरि है। यही कारण है कि देश की बेटियों के लिये कोई भी आवाज उठे वह सुर्खियों में आ जाती है। आज भी जब राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटियों की सुरक्षा, बाल विवाह के बारे में तथ्यपरक आवाज उठाई तो वह देश भर में चर्चा की वायस बन गई। सिंधिया ने 'कोरोना महामारी के कारण देश में बेटियों के स्कूल से ड्रॉपआउट और बाल विवाह की बढ़ती संख्या को एक गंभीर विषय बन जाने के मुद्दे को आज राज्य सभा में उठाकर @WCD को निवारण के सुझाव दिए - जिसमें शेष है बाल-विवाह पर तत्काल राष्ट्रव्यापी मूल्यांकन करना।' आइये देखते हैं उन्होंने किस प्रभावी ढंग से यह बात रखी। देखिये वीडियो साभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें