शिवपुरी। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गहोई वैश्य महासभा स्व.कैलाश नारायण सावला की द्वितीय पुण्यतिथि गुरुवार को गहोई बाटिका पर गहोई बंधूओ द्वारा मनाई गयी। सर्व प्रथम सामाजिक बंधूओ ने स्व.सावला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला औऱ उनको याद करते भावभीनी श्रदांजलि दी । इस मौके पर चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष शिवशंकर सेठ,गहोई वैश्य महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, समाज अध्यक्ष मनोज बडेरिया, सचिव कमल कनकने,डा.पी.डी.गुप्ता, जगदीश निगोती, सहित महिला मण्डल ,और समाज के पदाधिकारियों सहित सामाजिक बंधु आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें