हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
मुंबई। खुरापाती किस हद तक गिर जाएं कहा नहीं जा सकता। रुपये ऐंठने के लिये लोग कुछ भी करने लग जाते हैं। ऐसा ही एक गिरोह पकड़ा गया जिसने 171 फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सहित 4 टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से सांसद, विधायक, उद्योगपतियों को ब्लैकमेल करने का सिलसिला जारी रखा था। गिरोह अब पुलिस के हाथ लगा है। यह गिरोह युवतियों के फर्जी फ़ोटो का इस्तेमाल करके बड़ी हस्तियों को अपना निशाना बनाता था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान, हरियाणा सहित उत्तरप्रदेश के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर इस सेक्स रैकेट से सम्बद्ध होने के आरोप हैं। बता दें कि रैकेट के सदस्य नामचीन को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे, जब दोस्त बन जाते थे तब खेल शुरू होता था। उनसे हर तरह की चैटिंग करने के बाद मिलने के लिए बुलाते थे फिर वीडियो कॉल के जरिए पॉर्न फ़िल्म दिखाते थे, इन दृश्यों को देखते समय नेताओं-अधिकारियों के हावभाव को चोरी से रिकॉर्ड कर लेते थे, और तब इन वीडियो को एडिट करके इनका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए करते थे। सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव ये गैंग वीडियो को पोस्ट न करने की बात पर बड़ी रकम की मांग करते थे। पुलिस ने आरोपियों के 58 बैंक अकाउंट को बन्द कराया और पड़ताल शुरू कर दी। आरोपियों के पास 54 मोबाइल फोन मिले है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें