शिवपुरी। प्राचीन पर्यटक स्थल भदैया कुंड का जल प्रपात अब फिर से बहने लगा है। कलक्टर अक्षय सिंह की पहल पर डिप्टी कलक्टर अंकुर गुप्ता ने सीएमओ गोविंद भार्गव को निर्देशित कर यह प्राकृतिक झरना नलकूप की मोटर से शुरू कराया। यह मोटर खराब हो जाने से झरना बन्द पड़ा था। बता दें कि बीते रोज भदैया कुंड को सवारने की मांग को लेकर नगर की सामाजिक संस्था टूरिज्म डेवलपर (तात्या टोपे सेवा समिति के तत्वावधान में) की मीडिया प्रभारी महामाया शर्मा ने ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद खबर मामा का धमाका डॉट कॉम पर भी प्रकाशित हुई थी। लोगों ने रविवार को फब्बारा चलते देखा तो बोले थंकु कलक्टर अक्षय।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें