ग्वालियर। जिला ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में गुरुवार को कार्रवाई की गई। जिसमें कंट्रोल रूम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौर एवं एस ए एफ डबरा के अधिकारी कृपाल सिंह तोमर के सहयोग से आबकारी उप निरीक्षक आमीन खान के नेतृत्व मे एसडीएम भितरवार अश्वनी कुमार रावत ,तहसीलदार भितरवार श्यामू श्रीवास्तव, गोविंदा पटवारी मनोज शर्मा, भितरवार थाने से एएसआई महेश कुमार मौर्य की उपस्थिति में ग्राम गोविंदा के कंजरो के डेरे पर आबकारी , प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें लगभग 1200 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई जिसकी कुल अनुमानित कीमत240000 रुपए आंकी गई है इस कार्रवाई में एक अज्ञात प्रकरण कायम किया गया है। इस कार्रवाई मे आबकारी उप निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय एवं आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री सपना यादव , आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री अपर्णा विश्वकर्मा,प्रधान आबकारी आरक्षक शिवनंदन शर्मा, सुरेश पाराशर, नरेश चौहान, खेमराज मोदी, महेंद्र सिंह गुर्जर, छवि राज कदम,सुनील सिंह, सुरेंद्र सोलंकी, राजेंद्र अहिरवार, प्रकाश शखावत,रवि बघेल,भरत सिंह ,रणवीर सिंह गुर्जर ,राजेन्द्र जोनवार शिवराज सिंह गुर्जर, रतन यादव, शिवराज कदम, बृजेश नागर, सत्यनारायण इंदौरिया ,अंजू खोईया, नर्मदा जाटव आबकारीआरक्षक एवं भितरवार थाने से एएसआई महेश कुमार मौर्य एवं गुरविंदर सिंह सिकरवार आरक्षक एवं , पंकज, राकेश ,पर्वत राय ,अमर सिंह, राजवीर, भरोसे, नगर सैनिकों एवं सुरेश सिंह, लाल सिंह ,प्रेमदास , रघुनाथ मान सिंह नगर सैनिकों की ,14 वी बटालियन डबरा के प्रधान आरक्षक केशव सिंह, संजीव, सतीश ,रूप सिंह आरक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें