शिवपुरी। रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा आगामी 26 फरवरी को शिवपुरी में होने वाले रोटरी सिंगिंग स्टार के रजिस्ट्रेशन का आज 20 फरवरी को आखरी दिन है।जो भी प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते है वह इन नम्बर्स 7828590454,,9399546785 पर सम्पर्क करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक मँगवा सकते है।
26 फरवरी 2021 को जलसा इन शिवपुरी में होगा ग्राड फिनाले। रोटरी क्लब शिवपुरी अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सारेगामा 2019 की विजेता इशिता विष्वकर्मा भी शिरकत करेंगी। इस प्रोग्राम के स्पोसर्ड जंगल रिसॉर्ट कूनो, जिनेश जैन, विजयवर्गीय फर्नीचर नितिन विजयवर्गीय, मार्तण्ड टायर हाउस, सर्वेश अरोरा, सिद्धि विनायक महिंद्रा ट्रैक्टर्स, विनय गुप्ता, धर्मपाल दीपेश सर्राफ, दीपेश साँखला, प्रेम स्वीट्स, राजेश जैन, देव स्टोन्स, शशि विवेक शर्मा, पी.पी.ज्वेलर्स, संकेत गोयल, नवाब सर्राफ, तेजमल साँखला, बिंदल मार्केटिंग, अजय बिंदल, राठी एंड संस, नंद किशोर राठी, होटल सोनचिरैया, अमिताभ त्रिवेदी ने भी अधिक से अधिक प्रत्याशियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें