शिवपुरी। नगर के पोहरी रोड स्थित रेलवे गेट का चौड़ीकरण कल 19 फरवरी को पूरे दिन सड़क यातायात के लिये बन्द रहेगा। लोगों को परेशानी न हो इसके लिये रूट डायवर्ट किया गया है। कल पिपरसमा अंडर पास से होकर यातायात बहाल रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 19 की सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। बता दें कि पोहरी, श्योपुर, रणथंबोर, सवाई माधोपुर सहित अन्य जगह पोहरी रोड से होकर जाना पड़ता है। जिन लोगों को नगर से बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन जाना है वे जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें