जोधपुर। अशोक कड़वासरा, जोधपुर में रविवार को ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ओसियां, लोहावट विधानसभा के हरलाया, भीमसागर, सामराऊ, भाखरी, पल्ली, नौसर, पडासला, रायमलवाडा, कपूरिया, ओमपुरा, जाखण, पुनासर, चाडी, लक्ष्मणनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों,किसानों से रूबरू हुई! इस दौरान जगह-जगह पर विधायक दिव्या मदेरणा का लोगों ने गर्मजोशी के साथ साफा पहनाकर कर स्वागत किया!पल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्या मदेरणा ने सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ओसियां,लोहावट के ग्रामीणों कांग्रेस के अर्थक प्रयासों से वर्षों से हिमालय का मीठा पानी पीने का सपना अब जल्द साकार होगा!विधायक मदेरणा ने कहा कि हमने कभी भी विकास कार्यों को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र को नहीं बल्कि अपने पूरे मारवाड़ को एक समझते हुए हर एक योजनाओं को मारवाड़ की धरातल पर उतारने की की के साथ काम किया है! उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी परसराम मदेरणा ने हमेशा से ही मारवाड़ में हिमालय का मीठा पानी प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहे और उन्हीं की बदौलत बहुत जल्द अब मारवाड़ में कई विधानसभा क्षेत्रों के गांवों के लोगों को जल्द पेयजल योजना के तहत हिमालय का मीठा पानी नसीब होगा! मदेरणा ने कहा कि शुरुआती सर्वे में हिमालय का मीठा पानी पेयजल परियोजना के तहत पल्ली,पल्ली प्रथम, लक्ष्मणनगर, सहित अन्य गांव इस परियोजना से वंचित रह गए थे उनका वापस सर्वे करवाकर उन्हें इस परियोजना में शामिल करवाया! दिव्या मदेरणा जोशीले भाषण के दौरान कहा ''मदेरणा की पोती हूं... जो कहा वो करके दिखाया और आगे भी जनता की समस्याओं को हल करके विकास के लिए तत्पर रहूंगी! मदेरणा ने कहा कि मुझे अच्छी तरीके से पता है कि राजनीति कडकाई के साथ कैसे की जाती है! इस दौरान आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें