मुरैना। ( अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे और जिला कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे अवैध उत्खनन को रोकने की मुहिम के चलते विगत दिवस एसडीओपी जौरा के निर्देशन में जोरा थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस व फॉरेस्ट की संयुक्त कार्यवाही के चलते एक खण्डों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की। पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर क्रमांक 735 एफई अवेध रूप से खण्डे भरकर ले जा रहा है। मिली सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर जाकर दबिश दी और वहां से ट्रेक्टर ट्रॉली को मय चालक के जप्त कर लिया। पुलिस ने उक्त मामले में चालक के विरूद्ध धारा 379, 414 के तहत खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम 1957 तथा धारा 18 म.प्र. खनिज अवैध खनन परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम अधिनियम 2006 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह, फॉरेस्ट रेंजर आर.भीकम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, विकास शर्मा, निकुल सिंह, बांकेलाल व फोरेस्ट टीम की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें