- हनुमानजी श्री खेडापति सरकार मंदिर पर श्री विष्णु महायज्ञ के साथ-साथ श्रीमद् भागवत कथा का वाचन
- हजारों की संख्या में जुट रहे हैं धर्म प्रेमी बंधु
धर्म एवं नीति के द्वारा ही विजय संभव है -नंदिनी भार्गव खनियाधाना। ग्राम धर्मपुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ में पंडित बाल योगी श्री वासुदेव नंदनी भार्गव ने कहा कि धर्म द्वारा ही धर्म राज की विजय हुई। विजय धर्म एवं नीति के द्वारा ही संभव है अधर्म का प्रभाव एवं वर्चस्व थोडे समय के लिए की जुगनू (नलिनी) के समान भले ही परिलक्षित हो जाए किंतु प्रकाश तो सर्वत्र सूर्यनारायण का ही होता है इसी प्रकार धर्म एवं अन्याय से दुर्योधन भले कितना भी बढ़ गया हो पर विजय तो धर्म एवं नीति के कारण धर्मराज की ही हुई। इसलिए हमें अधर्मी नहीं अपितु अधर्म से सावधान रहना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें