Responsive Ad Slot

Latest

latest

उत्तराखंड में शिवपुरी के चारों लापता बेल्डर की मिली बुरी खबर, उम्मीद टूटी अब सिर्फ भगवान पर आस!

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
 - उक्त चारों उन 21 लोगों में शामिल जो डेम के गहरे गड्ढे में थे जहाँ अब मलवा ही मलवा
- नहीं पहुँच पहुंच पा रहा राहत दल
- परिजन पहुंचे चमोली
शिवपुरी। जिले के ग्राम धमकन और नरवर के जो 4 बेल्डर लापता हैं उनके परिवार को बुरी खबर मिली है। जो परिजन चमोली पहुंचकर कम्पनी के अधिकारियों से मिले उन्हें तब धक्का लगा जब बताया गया कि 21 लोग एकसाथ ऋषिकेश पॉवर प्रोजेक्ट के डेम के उस गहरे गड्ढे में उतरकर काम कर रहे थे जहाँ अब मलवा ही मलवा है, ओर राहत बचाव कार्य पहुंच नहीं पा रहे। धमकन के महेंद्र राजपूत ने बताया की उनके मामा के लड़के भानु प्रताप सिकरवार ओर चचेरा भाई गजेंद्र पबैया तथा नरवर के रहने वाले सोनू लोधी ओर राकेश लोधी चारों लापता हैं। ये चमोली के प्लांट में उस गहरे गड्ढे में 21 लोगों की टीम में थे जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। जब परिजन चमोली पहुंचकर ओम मेटल कम्पनी के अधिकारी सरकार से मिले तो उन्होंने कहा कि कैसे भी उन 21 लोगो को नहीं निकाल पा रहे। इस गंभीर और दुखभरी बात के सामने आने से अब परिवार को सिर्फ भगवान के चमत्कार का भरोसा है। महेंद्र ने दुखी होकर कहा कि हमारे लापता चारो के बारे में कोई लिखित जानकारी मिल जाये। उसने कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल के साथ मंत्री यशोधरा राजे, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ही नहीं बल्कि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह से गुहार लगाई की उनके परिवार की इस संकट की घड़ी में मदद करें। सबसे पहले चारो के बारे में पक्की खबर, फिर आर्थिक मदद से लेकर दस्तावेज की आस अब परिवार को है। 
सीएम ने किया ट्वीट
इधर सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि 'उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में शिवपुरी के चार युवकों के लापता होने का समाचार मिला है। 
हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए सतत उत्तराखंड सरकार के संपर्क में हैं। मैं उन सभी युवकों के परिवार के साथ हूँ और ईश्वर से उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना करता हूँ।' 
हालांकि उनका यह ट्वीट कुछ घण्टे पहले का है तब तक यह दिल दहला देने वाली बड़ी और दुखद खबर परिवार जनों को नहीं मिली थी। 
कलक्टर अक्षय लगातार संपर्क में चमोली
शिवपुरी कलक्टर अक्षय सिंह चमोली के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है दोपहर के बाद शाम को भी उन्होंने राहत, आपदा देख रहे चमोली के एडीएम नंद किशोर से बात की। हालांकि वहां के प्रशासन ने अब तक इन चारों के मृत होने को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा और कुछ समय राहत बचाव के बाद ही कुछ कहने की बात कही।
एमपी का कोई नहीं मृतकों में
अब तक जो शव हाथ लगे उनकी हालत खराब है लेकिन उनमें एमपी को कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है। कलक्टर अक्षय को यह जानकारी चमोली से दी गई। कलक्टर ने पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129