कोलारस। ग्राम सेवा सहायता समूह देहरदगणेश की समूह की महिलाओं ने गेहूं खरीद केंद्र के लिए इसी ग्राम में चबूतरा बनाकर देने की मांग की है। महिलाओं का कहना है कि सरपंच सचिव खरीदी केंद्र दीगर जगह ले जाना चाहते हैं जिससे गड़बड़ी कर सकें। इसलिए देहरदगणेश में ही चबूतरा बनाकर दिया जाए। महिलाओं ने कोलारस एसडीएम को ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें