- आज मनाया जाएगा आर्यिका 105 विज्ञानमती माताजी का 37वां दीक्षा दिवस
- एक दिन पहले निकाली गई मंगल अष्ट द्रव्य की शोभायात्रा
खनियांधाना। (सचिन मोदी की रिपोर्ट) नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में विराजमान आर्यिका 105 विज्ञान मति माताजी के ससंघ सानिध्य में 2 फरवरी से 10 फरवरी तक विशाल स्तर पर श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में सोमवार को संपूर्ण विधान की मंगल ग्रह अष्ट द्रव्य सामग्री प्रदाता राजेंद्र कुमार , संजीव , कपिल चौधरी परिवार के निवास से आयोजन स्थल तक अष्ट द्रव्य की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें इंद्र-इंद्राणियो ने अपने मस्तक पर अष्टद्रव्य के थाल सजाकर रखे हुए थे तथा पूरे रास्ते में आध्यात्मिक भजनों को गाते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। इस अवसर पर विधि विधान के समस्त कार्य विधानाचार्य ब्र. विजय भैया जी लखनादौन द्वारा संपन्न कराए गए । आठ दिवसीय इस आयोजन में सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य नगर के नन्हे लाल राजेश कुमार जैन परिवार को मिला है तथा श्रीपाल-मैना सुंदरी बनने का सौभाग्य वीरेंद्र मोदी- इंदिरा मोदी तथा को कुबेर इन्द्र मनोज चौधरी परिवार बने हैं।
आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार 2 फरवरी को आर्यिका विज्ञानमति माताजी का 37 वा दीक्षा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें आसपास के कई नगरों के जैन श्रद्धालु सम्मिलित होंगे । विधान के अवसर पर प्रतिदिन प्रातःकाल एवं दोपहर में आर्यिका विज्ञान मति माताजी के प्रवचनों का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें