शिवपुरी। नगर में तेजी से तैयार हो रही थीम रोड को लेकर नगर के लोग उत्साहित हैं। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, कलक्टर अक्षय कुमार, एसपी राजेश चन्देल सहित लोनिवि के ई ई बीएस गुर्जर का आभार प्रकट कर रहे हैं। उनकी एक अत्यावश्यक मांग की तरफ ध्यान देना जरूरी है। यह काम नपा को करना होगा। यह कि थीम रोड के अधिकांश हिस्से में पोल शिफ्टिंग के चलते स्ट्रीट लाइट बन्द हैं। जिसके नतीजे में नवीन डामरीकरण के बाद सड़क के बीच का डिवाइडर नजर नहीं आता। जिससे आये दिन दुर्घटना घटित हो रही हैं। लोगों ने बताया कि कमलागंज थीम रोड पर बन रहा डिवाइडर एक्सीडेंट का कारण बन गया। शहर के बीचो-बीच कमलागंज में बन रही थीम रोड में डाले जा रहे डिवाइडर और रोड का रंग गहरा होने के कारण रात्रि में रोशनी के अभाव में वह दिखाई नहीं पड़ता है। शनिवार को 8:30 बजे एक दो पहिया वाहन चालक नवग्रह मंदिर के सामने गंभीर रूप से चोटिल हुआ। लोगों का कहना है कि नगर पालिका या तो प्रकाश का पर्याप्त बंदोबस्त करें या फिर डिवाइडर पर रेडियम का इस्तेमाल हो ताकि घटनाओं को रोका जा सके।

Sadak banne ke baad divider color ho jayenge or light v lag jayegi lekin kaam me time lagega
जवाब देंहटाएं