शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की मदद से गुम हुआ मोबाइल खोज कर फरियादी को किया सुपुर्द
शिवपुरी। 19 फरवरी को फरियादी शिवराज धाकड़ ने थाना कोतवाली पहुंचकर आवेदन देकर सूचित किया कि वह आज दिनांक को करीब 11.30 से 12.00 बजे के बीच मे राजेश्वरी माता मंदिर तरफ से एम एम चौराहा आ रहा था तो फरियादी का ओप्पो कंपनी का मोबाइल एमएम चौराहे के पास कहीं गिर गया था। थाना कोतवाली ने तुरंत कार्यवाही करते हुये शहर मे लगे सीसीटीव्ही की मदद लेते हुये सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तो रोड़ पर पड़े मोबाइल को उठाते हुये एक व्यक्ति दिखा जिससे संपर्क कर गिरा हुया मोबाइल प्राप्त किया एवं फिरयादी को सुपुर्द किया गया है आज फिर शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे आमजन के लिए मददगार साबित हुए हैं। उक्त कार्यवाही में उनि. विजेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम म.आर.सैयदा खान, म.आर. ज्योती शर्मा, आर नंदकिशोर राठौर, थाना कोतवाली से आर. भूपेन्द्र यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें