मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) जिले के अम्बाह थाना क्षेत्रांतर्गत विगत दिवस एक कार चालक ने तेजी व लापरवाही से अपने वाहन को चलाते हुए घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहे एक बच्चे व उसकी मां में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई व उसकी मां को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार अम्बाह थाना क्षेत्रांतर्गत भूरी पत्नि रामभजन सिंह कुशवाह उम्र 32 साल निवासी दच्चापुर मौजा जौआ अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी हुई थी व उसका 18 माह का बच्चा कार्तिक भी खेल रहा था तभी कार क्रमांक एमपी 07 सीई 0820 के चालक रमेश पुत्र कल्यान बघेल ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलतो हुए उनमें टक्कर मार दी जिससे बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई व उसकी मां गंभीर रूप से घायल को गई। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें