Responsive Ad Slot

Latest

latest

महाराष्ट्र के वर्धा में कोरोना ने लगवाया कर्फ्यू, स्कूल, कॉलेज भी करवाये बन्द

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मुम्बई। कोरोना अभी देश से विदा नहीं हुआ है। आजाद न समझिये बल्कि कोशिश कीजिए ख़ुद को सुरक्षित रखने की। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम महाराष्ट्र जैसे हालात का कभी भी सामना कर सकते हैं। यह आपको डराने, धमकाने के लिये नहीं बल्कि समझाने के इरादे से हमने कहा है। आइये देखिये किस तरह के हालात हुए फिर मुंबई के वर्धा जिले के अंदर। 
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिर से अपने पैर पसार दिए हैं। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने सख्ती के आदेश दिए हैं। नतीजे में वर्धा जिले (Wardha District) में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू (Curfew) का ऐलान हो गया है।
स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद
 मेडिकल स्टोर और अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू में आने-जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा सभी कुछ बंद रहेगा। इस बार सरकार ने पेट्रोल पंप को भी बंद रखने का आदेश दिया है। वर्धा के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को अगली सूचना तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इधर अमरावती में वीकेंड पर लॉकडाउन और यवतमाल में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है।
24 घंटों में रिकॉर्ड 5427 मरीज मिले
रिपोर्ट पर नजर डालें तो महाराष्ट्र के 8 जिलों में एकाएक कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 5427 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो इस साल का किसी भी राज्य में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसे रोकने के लिए सरकार ने सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है।  
90 लोगों में नया स्ट्रेन का अंदेशा
 मुंबई में BMC ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में परीक्षण के लिये 90 ऐसे लोगों के सेंपल भेजे हैं जिनमें कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन होने का अंदेशा है। इसकी रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर आएगी। तब तक बीएमसी कमिश्नर ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129