भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मियों की बांछे खिलने वाली खबर सामने आ गई है। गृह मंत्रालय ने पुलिस रेगुलेशन एक्ट में बदलाव करते हुए रिक्त पदों पर पुलिसकर्मियों को प्रभार देने का निर्णय किया है। यह बदलाव राज पत्र में प्रकाशित हुआ है जिसके बाद अब जूनियर अधिकारी बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि बीते दिनों गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में घोषणा कर कहा था कि सरकार पुलिस रेगुलेशन में बदलाव कर रही है। प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण का मसला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने से प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मियों के लिए यह नया रास्ता निकाला है। मध्य प्रदेश में अप्रैल 2017 से प्रोन्नति पर रोक लगाई गई थी इसके बाद मार्च 2020 तक बड़ी करीब 28000 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। इधर पदोन्नति न मिलने पर पुलिसकर्मियों में असंतोष गहरा रहा था। जिसके बाद राज्य सरकार ने एक्ट में संशोधन कर पुलिसकर्मियों को राहत भरी खबर दी।
इधर पुलिस एसएएफ रेडियो में प्रधान आरक्षक के 8250, एएसआई के 5175, एसआई के 1335, इंस्पेक्टर के 800 रिक्त पदों पर स्थानापन्न तरीके से प्रभार ले सकेंगे। आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक को निरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक को उप निरीक्षक जबकि प्रधान आरक्षक को सहायक उपनिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक आरक्षक को प्रधान आरक्षक के रूप में स्थापन रूप से काम करने के आदेश जारी कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें