अमोला। मामा के साथ जा रही करैरा की एक भाँजी का मोबाइल रास्ते में गिर गया जो पवन खटीक को मिला तो उसने वापिस लौटा दिया। कहते हैं ईमानदारी आज भी जिंदा है। इसका उदहारण करैरा तहसील के नया अमोला में देखने मिला। जब पवन
खटीक पुत्र कमलेश खटीक अपनी बाइक से सिरसौद चौराहा जा रहा था तभी रास्ते में उत्कर्ष होटल के सामने उसे एक मोवाइल दिखा जो एमआई कम्पनी का था पवन ने यह मोबाइल अपने दोस्त हरगोबिंद पाल को दिखाया। जिस पर हरगोबिंद ने फोन चालू करने कहा और बताया कि किसी का फोन आएगा तो हम उसे मोबाइल दे देंगे। थोड़ी देर बाद एक फोन आया तो पता चला कि ये फोन मोंटी गुप्ता निवासी करैरा की भांजी खुशी का है जो किसी काम से मनपुरा जा रहे थे तभी रास्ते मे उनका मोबाइल गिर गया था। दोनों मामा और भांजी आये और दोनों ने मोवाइल का लॉक खोला जिसमें भांजी खुशी के फोटो थे। तस्सली कर के पवन और हरगोबिंद ने उन्हें मोबाइल वापिस कर दिया। जिसे लेकर दोंनो खुशी ख़ुशी घर चले गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें