Responsive Ad Slot

Latest

latest

अच्छी खबर: 'जंगल से जुड़ाव' और 'प्रकृति का आनंद' लेना हो, तो 'अब उपलब्ध' है 'कूनो रिवर कैंप'

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सेर सपाटे के माहिर लोग ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां शांति, वन, जल और जरा हट कर ठहरने, रात के केम्प फायर का इंतजाम हो। अगर यह जगह कई किलोमीटर दूर हो तब भी लोग जाने से पीछे नहीं हटते। बड़े शहरों में लोगो को इस मन पसंद जगह तक जाने के लिये तगड़ा खर्च करना पड़ता है। लेकिन  हम आपको अपनी ही पर्यटक नगरी शिवपुरी से महज 55 किमी दूर लेकर चलते हैं जहां जन्नत सा नजारा आपकी बाट जोह रहा है। बात शिवपुरी श्योपुर रोड की है जहां शिवपुरी श्योपुर मुख्य मार्ग से करीब आधा किलोमीटर अंदर कूनो नदी के किनारे हाल ही में 'कूनो रिवर कैंप' तैयार हुआ है। 
कूनो रिवर कैंप प्रकृति से प्रेम रखने वाले पर्यटकों के लिए प्रकृति से रूबरू कराने, वन्य जीवन को जानने के लिए जिला पर्यटक सहकारी समिति शिवपुरी द्वारा स्थापित किया गया है। यह एक टेंट कैंप है इसमें समिति ने लग्जरी टेंट लगाये है जिन्हें स्विस कॉटेज भी कहा जाता है  इन कॉटेज के अंदर प्राकृतिक रूप से उपलब्ध लकड़ी के पलंग, बाथरूम में बांस का फर्श तथा खूबसूरत लाइट्स लगाई गई है।1.'नपा का टिकिट', 'खड़ाऊ राज की तैयारी' 'सीट महिला की' 'दौड़ में पति' इस कैंप में कैंप फायर का बड़ा खूबसूरत इंतजाम अलाव के साथ है तथा यहां एक बहुत ही खूबसूरत डाइनिंग तैयार किया गया है  जहां बैठकर भोजन करते समय आप कूनो नदी के अद्भुत नजारे देख सकते हैं।कूनो रिवर कैंप में पर्यटकों के भोजन का बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया है जिसमें ब्रेकफास्ट लंच डिनर सभी बफेट के रूप में उपलब्ध है। 
कूनो सेंचुरी जरा दूर
कूनो रिवर कैंप से 15 किलोमीटर पर ही  कूनो सेंचुरी का मुख्य गेट टिकटोली है जहां से पर्यटक कूनो सेंचुरी का भ्रमण कर वन्यजीवों को देख सकते हैं बर्ड वाचर के लिए भी यह एक आदर्श जगह है। जिला पर्यटक सहकारी समिति शिवपुरी के अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह तोमर चर्चा करने पर बताया कि  इस समिति का गठन शिवपुरी श्योपुर क्षेत्र में वन पर्यटन को बढ़ावा देने तथा प्रकृति प्रेमियों एवं वन जीव संरक्षको को वन भ्रमण के दौरान उचित आवास एवं भोजन की व्यवस्था देने के साथ ही टेंट में रुकने के माध्यम से  प्रकृति के नजदीक ले जाना है। 
पर्यटकों के लिये 2 पैकेज
समिति ने इस टेंट कैंप के संचालन के लिए अभी दो पैकेज रखे हैं जिनमें आप यदि डे पिकनिक करना चाहते हैं तो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आप कैंप में रुक कर  डे पिकनिक कर सकते हैं।

इस दौरान जंगल से संबंधित विभिन्न गतिविधियां कराए जाने के साथ ही आपको अच्छे स्तर का ब्रेकफास्ट, लंच और  हाई टी उपलब्ध कराई जाएगी और यदि आप जंगल में रात बिताना चाहते है तो दोपहर 12 बजे से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक आपको टेंट में रुकने के साथ ही लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट उपलब्ध रहेगा। बोनफायर का भी खूबसूरत इंतजाम रहेगा।

कूनो रिवर कैंप बर्थडे पार्टी और मैरिज एनिवर्सरी तथा किसी विशेष मौके पर पार्टी करने के लिए भी  प्रकृति के नजदीक एक खूबसूरत स्थान है। कूनो रिवर कैंप में बुकिंग पहले से कराई जाना आवश्यक है। आप इसकी अधिक जानकारी श्री अरविंद तोमर जी से मोबाइल नंबर 8223043222 पर ले सकते हैं अथवा कूनो रिवर कैंप के सिटी ऑफिस होटल सुख सागर दो बत्ती  छतरी रोड शिवपुरी से भी संपर्क कर ले सकते हैं।
-
हमारी राय
शहर की भागदौड़ से दूर यदि फैमली के साथ या ग्रुप के साथ एन्जॉय करना आपको जरा सा भी भाता हो तो देर न कीजिए चल पडिये कूनो रिवर कैंप।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129