शिवपुरी। नगर के पुलिस कंट्रोल रुम में आईजी अविनाश शर्मा ने गुरुवार को जिले के थाना प्रभारियों की क्लास ली। जिले के दिग्गज थाना प्रभारी बैठक में शर्मा की गेंदों का सामना करते नजर आए। एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक शाम को शुरू हुई और देर रात तक महत्वपूर्ण टिप्स, सुझाव, नए तरीके आदान प्रदान कर मैराथन रही। इस दौरान अपराधों के त्वरित निकाल एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर द्वारा समीक्षा बैठक में दिए। पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में समीक्षा बैठक में जिले के सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई-
1.एससीएसटी एक्ट के न्यायालय मे लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं निकाल हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।
2.एससीएसटी एक्ट के लंबित राहत प्रकरणो के संबंध मे जानकारी एवं निकाल हेतु विशेष निर्देश दिये ।
3.जिले में महिला संबंधी लंबित गंभीर अपराधों के साथ ही धारा 363 के अपराधों में गुम बालक बालिकाओं को दस्त्याब किया गया उनकी जानकारी ली व अन्य के जल्द निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें