शिवपुरी। अक्सर लोगों के निशाने पर रहने वाली पुलिस आमजन की हिफाजत तो करती ही है बल्कि कभी कभी सराहे जाने का काम भी कर लेती है। इस बार शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चन्देल की टीम को नगर के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी वकार भाई ने बधाई दी है। उनका कहना है कि जो वस्तु मिलने की उम्मीद न हो और वह मिल जाये तो धन्यवाद तो बनता ही है। दरअसल 3 फरवरी यानी 2 दिन पहले वकार जब नवाब साहब रोड से होकर खेलने के लिए पोलोग्राउंड जा रहे थे। तभी शाम को स्पीड ब्रेकर के पास उनका मोबाइल गिर गया। उन्हें ग्राउंड पर पता लगा तो वापिस आये लेकिन मोबाइल नहीं मिला। वकार ने बताया कि तब उन्होंने उसी रोड पर स्थित अग्रवाल ग्लास हाउस पर सीसीटीवी कैमरे देखे तो उम्मीदों को पंख लग गए। उन्होंने जब अग्रवाल जी से कैमरे चेक करने की बात कही तो वे सहज राजी हो गए। वकार का अंदाज सही निकला ब्रेकर पर दचके से उनका मोबाइल जेब से गिरा जिसे एमएम अस्पताल की तरफ से उस ओर गए एक बाइक सवार ने उठाया और चलता बना। वकार ने तब पुलिस के कैमरे की मदद के लिये आवेदन दिया। कंट्रोल रूम के कैमरे की मदद ली गई। आखिर कल शाम को कंट्रोल रूम से उन तक खबर आई कि मोबाइल ले जाइए। वकार कंट्रोल रूम गए और अपना मोबाइल लेकर घर आये। उन्होंने पुलिस की होंसला अफजाई करते हुए कहा कि पुलिस नेकी के काम करे तब उसकी तारीफ होना लाजमी है। उन्होंने लोगों से भी अपील की नगर में कैमरों की सहायता आवश्यकता पड़ने पर अवश्य ले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें