भोपाल। एक समय शिवपुरी के एएसपी रहे आईपीएस आलोक कुमार सिंह को निवाड़ी जिले की कमान मिल गई है। मिलनसार, कर्तव्यदक्ष, किसी भी टास्क को जबरदस्त तरीके से समय रहते हेंडिल करने में निपुण आलोक कुमार के निवाड़ी एसपी बनने पर जिले के अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी। मामा का धमाका डॉट कॉम की तरफ से विपिन शुक्ला प्रधान संपादक ने भी उन्हें टीम की तरफ से बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें