प्रवेश पत्र है तो चलिये मास्क लगाकर जलसा गार्डन में शाम 6:30 बजे
शिवपुरी। इससे बेहतर बात क्या हो सकती है कि अपने नगर शिवपुरी ही नहीं बल्कि ग्वालियर, गुना की प्रतिभाओं को भी रोटरी क्लब ने एक मंच उपलब्ध कराया है। गले में सरस्वती का वास होते हुए भी कुछ होनहार घर गली या फिर टॉयलेट तक सिमटकर रह जाते हैं क्योंकि उन्हें बेहतर मौका नहीं मिल पाता। इन्हीं टेलेंट को आज हम नगर के जलसा गार्डन में रोटरी क्लब के मंच पर स्वरों का जादू बिखेरते देखने जा रहे हैं। दरअसल रोटरी सिंगिंग स्टार का भव्य ग्रांड फिनाले कार्यक्रम आज 26 फरवरी को होगा। अपनी मधुर आवाज से धूम मचाने वाले गायक कलाकारों के लिए रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा रोटरी सिंगिंग स्टार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें पहले ही ऑडिशन में अधिकांश ऑनलाईन व ऑफलाईन प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी गायन की प्रस्तुति दी।
बिना मास्क लगाए कार्यक्रम में आने की अनुमति नही
रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने संयुक्त से कहा की वर्तमान में कोरोना को देखते हुए, प्रवेश पत्र के साथ आने वाले सभी अतिथियों को मास्क लगाकर व सेनेटाइज करके ही आना होगा।
210 में से 15 चुने गये
इसमें 210 प्रतिभागियों में से केवल 15 बच्चों का चयन ग्रांड फिनाले में किया गया है। यह मुख्य कार्यक्रम 26 फरवरी को स्थानीय जलसा गार्डन में सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। यह चयन होटल सोनचिरैया में 22 फरवरी को ऑडिशन के माध्यम से हुआ। जिसमें 210 में से ये 15 बच्चे चुने गए जो आज अपना हुनर दिखायेगे ओर इन्हीं में से कोई तीन प्रथम, द्वतीय, तृतीय आयेगा।
ये हैं चुने गए प्रतिभागी
इशान भार्गव शिवपुरी,
अनुभव सक्सैना शिवपुरी, दिव्यांक करमावत शिवपुरी, अनुष्का श्रीवास्तव करैरा, अनीशा खत्री ग्वालियर, हिमांशु सिंह अशोकनगर, अंकित सक्सैना शिवपुरी, विकास छारी गुना, नेनशी श्रीवास्तव शिवपुरी, नीति सक्सैना शिवपुरी, प्रकृति जैन शिवपुरी, दीपक योगी शिवपुरी, अनुष्का जैन, शुभांगी तोमर शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें